Tap to Read ➤

IIIT हैदराबाद 4 वर्षीय बीटेक फीस 2024-25

इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी हैदराबाद को NIRF रैंकिंग 2024 द्वारा इंजीनियरिंग श्रेणी के तहत 47 रैंक दी गयी है। IIIT हैदराबाद के बी.टेक में एडमिशन लेने वाले छात्र IIIT हैदराबाद 4 वर्षीय बीटेक फीस यहां देख सकते हैं।
IIIT हैदराबाद में 4 वर्षीय बीटेक की फीस
शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए 2024 बैच के लिए सिंगल डिग्री कोर्स की ट्यूशन फीस 4,00,000/- रुपये प्रति वर्ष है।
पॉपुलर कॉलेजेस
IIIT हैदराबाद हॉस्टल फीस 2024
जो उम्मीदावर IIIT हैदराबाद से हॉस्टल में रहकर बी.टेक कोर्स करना चाहते हैं उनके लिए हॉस्टल फीस 3 हज़ार रुपये प्रति माह है।
IIIT हैदराबाद एडमिशन, फीस तथा कोर्सेज आदि यहां देखें
यहां क्लिक करें
IIIT हैदराबाद मेस चार्ज
IIIT हैदराबाद में हॉस्टल के अतिरिक्त मेस चार्ज भी देना होता है। IIIT हैदराबाद में मेस चार्ज 4 हज़ार 500 रुपये प्रति माह है।
कोर्सेज तथा फीस
IIIT हैदराबाद कुल फीस
  • बी.टेक फीस - 16 लाख रुपये कुल फीस 
  • हॉस्टल चार्ज - 36 हज़ार रुपये प्रति वर्ष 
  • मेस चार्ज - 54 हज़ार रुपये प्रति वर्ष 
एडमिशन प्रोसेस
IIIT हैदराबाद के टॉप बी.टेक कोर्सेज
  • CSE
  • ECE
  • AI 
प्लेसमेंट डिटेल्स