Tap to Read ➤

IIM नागपुर एवरेज पैकेज

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट (IIM) नागपुर अपने प्रमुख एमबीए कार्यक्रम के 8वें बैच के लिए अंतिम प्लेसमेंट प्रक्रिया को समाप्त कर चूका है। इच्छुक उम्मीदवार IIM नागपुर एवरेज पैकेज आप यहां डिटेल में देख सकते हैं।
IIM नागपुर एवरेज पैकेज: कुल छात्रों की संख्या
इस वर्ष IIM नागपुर प्लेसमेंट में 255 प्रतिभाशाली छात्रों ने भाग लिया, अपने अद्वितीय कौशल और विशेषज्ञता का प्रदर्शन किया।
टॉप IIMs
IIM नागपुर एवरेज पैकेज
इस वर्ष इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट नागपुर में छात्रों का एवरेज पैकेज 16 लाख 29 हज़ार 241 रुपये प्रति वर्ष रहा है।
आईआईएम नागपुर एडमिशन कोर्स फीस डिटेल्स यहां देखें
यहां क्लिक करें।
IIM नागपुर मीडियम पैकेज
2022-2024 बैच वाले उम्मदवारो के लिए IIM नागपुर में मध्यम पैकेज 16 लाख रुपये प्रति वर्ष रहा है।
IIM नागपुर हाईएस्ट पैकेज
आईआईएम नागपुर में उम्मीदवारों को काफी अच्छा प्लेसमेंट पैकेज प्रदान किया है। IIM नागपुर का हाईएस्ट पैकेज 38 लाख 40 रुपये प्रति वर्ष रहा।
कोर्सेज तथा फीस
IIM नागपुर रिक्रूटर की संख्या
वर्ष 2022-2024 बैच वालो के लिए प्लेसमेंट ऑफर करने में नयी कंपनिया भी जुड़ी। IIM नागपुर नए रिक्रूटर्स की संख्या 62 है।
IIM नागपुर टॉप रिक्रूटर्स
  • ICICI बैंक 
  • अडाणी 
  • कोका-कोला 
  • एचसीएल टेक 
एडमिशन प्रोसेस