Tap to Read ➤

IIM अहमदाबाद BPGP कोर्स, फीस, डिटेल्स

IIM, अहमदबाद ने इस वर्ष एक नया 2 वर्षीय ऑनलाइन MBA कोर्स लांच किया है। जिसका नाम ब्लेंडेड पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (BPGP) है। नव्या नवेली नंदा (अमिताभ बच्चन की पोती) द्वारा चुने गए IIM अहमदाबाद BPGP कोर्स, फीस, डिटेल्स आप यहां देख सकते हैं।
BPGP कोर्स क्या है?
ब्लेंडेड पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम ऑनलाइन कोर्स है। यह कोर्स जो इंटरप्रेन्योर और प्रोफेशनल के लिए है जो शिक्षा के साथ-साथ काम करना जारी रखना चाहते हैं।
प्लेसमेंट डिटेल
BPGP कोर्स कौन कर सकता है?
IIM अहमदाबाद से BPGP कोर्स को करने के लिए इंटरप्रेन्योर और प्रोफेशनल के पास न्यूनतम 3 वर्ष का अनुभव होना अनिवार्य है।
IIM अहमदाबाद एडमिशन, फीस तथा कोर्स डिटेल्स यहां देखें।
यहां क्लिक करें
BPGP कोर्स के लिए एलिजिबिलिटी क्या है?
जो उम्मीदवार यह कोर्स करना चाहते हैं उनके पास बैचलर डिग्री होनी आवश्यक है तथा उनकी आयु कम से कम 24 वर्ष होनी चाहिए।
कोर्सेज तथा फीस
IIM अहमदाबाद के BPGP कोर्स एडमिशन कैसे लें?
BPGP कोर्स में एडमिशन आपको ऑनलाइन IIMA एडमिशन टेस्ट (IAT) या पिछले पाँच वर्षों में लिए गए CAT या GMAT/GRE स्कोर के आधार पर दिया जाएगा।
एडमिशन प्रोसेस
IIM अहमदाबाद BPGP कोर्स फीस क्या है?
BPGP कोर्स की फीस ₹20 लाख है। इसमें कैंपस मॉड्यूल के लिए यात्रा और आवास की लागत शामिल नहीं है। आवेदकों को 2,000 रुपये का नॉन-रिफंडेबल आवेदन शुल्क भी देना होगा।