Tap to Read ➤

आईआईएम अहमदाबाद में एमबीए की फीस

क्या आप भारत के टॉप मैनेजमेंट कॉलेज आईआईएम अहमदाबाद में एडमिशन लेना चाह रहे हैं? तो आपको इसके कॉलेज फीस के बारे में भी जान लेना चाहिए। बता दें, इसे सर्वश्रेष्ठ बी-स्कूलों में से एक माना जाता है, जिसके कारण यह काफी महंगा भी है।
आईआईएम अहमदाबाद में प्लेसमेंट
आईआईएम अहमदाबाद की जितनी फीस है, प्लेसमेंट भी उसी के अनुसार होता है। यह भारत में टॉप पैकेज के साथ प्लेसमेंट देने वाले कॉलेज में भी शामिल है।
आईआईएम अहमदाबाद: पैकेज
1: टॉप पैकेज: 58.88 लाख रुपये (डोमेस्टिक)
2: टॉप पैकेज: 1.32 करोड़ रुपये (अंतर्राष्ट्रीय)
3: एवरेज पैकेज: 26.13 लाख रुपये
आईआईएम अहमदाबाद फीस कॉम्पोनेन्ट
1: ट्यूशन फीस
2: कोर्स सामग्री फीस
3: लाइब्रेरी फीस
4: लैपटॉप और इंटरनेट फीस
आईआईएम अहमदाबाद ट्यूशन फीस
2024-26 बैच फीस संरचना के अनुसार आईआईएम अहमदाबाद एमबीए प्रोग्राम के लिए 18.19 लाख रुपये का ट्यूशन फीस होगा।
आईआईएम अहमदाबाद में सिक्योरिटी डिपॉजिट
आईआईएम अहमदाबाद में 2-वर्षीय एमबीए कार्यक्रम में नामांकित छात्रों को 35,000 रुपये की सिक्योरिटी डिपॉजिट का भुगतान करना होगा।
आईआईएम-ए एमबीए हॉस्टल फीस
1: एसएसएच (सिंगल): 33 लाख रुपये
2: एमएसएच (विवाहित छात्र): 35 लाख रुपये