Tap to Read ➤

IIM इंदौर 2 ईयर MBA फीस

भारत में अनेक मैनेजमेंट कॉलेजेस हैं। इन्ही में से एक इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट इंदौर है, जो टॉप मैनेजमेंट कॉलेज की लिस्ट में शामिल है। IIM इंदौर से MBA करने के इच्छुक उम्मीदवार आगे IIM इंदौर 2 ईयर MBA फीस देख सकते हैं।
IIM इंदौर MBA फीस - 2 वर्षीय
भारतीय उम्मीदवार जो आईआईएम इंदौर से MBA करना चाहते हैं उनके लिए MBA कोर्स फीस 10 लाख रुपये प्रति वर्ष है।
टॉप MBA कॉलेजेस
IIM इंदौर MBA फीस - 2 वर्षीय
फॉरेन स्टूडेंट जो आईआईएम इंदौर से MBA कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं उनके लिए MBA कोर्स फीस 15 लाख रुपये प्रति वर्ष है।
आईआईएम इंदौर एडमिशन, फीस तथा प्लेसमेंट आदि की जानकारी यहां देखें।
यहां जानकारी देखें
IIM इंदौर मेडिकल इन्शुरन्स चार्ज
IIM इंदौर में भारतीय तथा फॉरेन स्टूडेंट दोनों के लिए मेडिकल इन्शुरन्स प्रीमियम 679 रुपये प्रति वर्ष निर्धारित किया गया है।
कोर्सेस एंड फीस
IIM इंदौर रिफंडेबल कॉशन डिपाजिट

आईआईएम इंदौर में एडमिशन लेने वाले इच्छुक छात्रों के लिए रिफंडेबल कॉशन डिपाजिट 50 हज़ार रुपये प्रति वर्ष है।

एडमिशन प्रोसेस
IIM इंदौर मेस डिपाजिट

जो उम्मीदावर आईआईएम इंदौर से हॉस्टल में रहकर MBA कोर्स करना चाहते हैं उनके लिए IIM इंदौर मेस डिपाजिट 54 हज़ार रुपये प्रति वर्ष है।

प्लेसमेंट डिटेल्स