Tap to Read ➤

IIM इंदौर 2 वर्षीय MBA फीस

आईआईएम इंदौर के MBA कोर्स में दाखिला लेने के लिए CAT परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती है। IIM इंदौर NIRF 2024 रैंकिंग के अनुसार MBA कैटेगरी के कॉलेजेस में 8वें नंबर पर है। यदि आप IIM इंदौर 2 वर्षीय MBA फीस जानना चाहते हैं, तो यहां देखें।
IIM इंदौर MBA पहले वर्ष की फीस
भारतीय उम्मीदवार जो आईआईएम इंदौर से MBA करना चाहते हैं उनके लिए पहले वर्ष की MBA कोर्स फीस 10 लाख रुपये है।
IIM इंदौर MBA की पहले वर्ष की इंस्टॉलमेंट
  • पहली और दूसरी इंटॉलमेंट: 3.35 लाख रुपये
  • तीसरी इंटॉलमेंट: 3.30 लाख रुपये
  • टोटल: 10 लाख रुपये

IIM इंदौर 2 वर्षीय MBA फीस
  • पहले वर्ष की फीस: 10 लाख रुपये
  • दूसरे वर्ष की फीस: 10.18 लाख रुपये
  • कुल फीस: 20.18 लाख रुपये

IIM इंदौर मेडिकल इंश्योरेंस चार्ज
IIM इंदौर में भारतीय तथा फॉरेन स्टूडेंट दोनों के लिए मेडिकल इंश्योरेंस प्रीमियम 679 रुपये प्रति वर्ष निर्धारित किया गया है।
IIM इंदौर रिफंडेबल कॉशन डिपाजिट
आईआईएम इंदौर में एडमिशन लेने वाले इच्छुक छात्रों के लिए रिफंडेबल कॉशन डिपाजिट 50 हज़ार रुपये प्रति वर्ष है।
IIM इंदौर मेस डिपॉजिट
जो उम्मीदावर IIM इंदौर से हॉस्टल में रहकर MBA कोर्स करना चाहते हैं उनके लिए IIM इंदौर मेस डिपॉजिट 54 हज़ार रुपये प्रति वर्ष है।