Tap to Read ➤

IIM काशीपुर MBA एवरेज पैकेज

IIM काशीपुर टॉप मैनेजमेंट संस्थानो में से एक है। NIRF रैंकिंग 2024 के अनुसार इसकी रैंकिंग 23 है। अगर आप यहां से MBA करना चाहते हैं तो आपको इसके प्लेसमेंट के बारे में पता होना चाहिए। IIM काशीपुर MBA एवरेज पैकेज आप यहां देख सकते हैं।
IIM काशीपुर MBA हाईएस्ट पैकेज
अगर आप IIM काशीपुर से MBA करते हैं तो आपका हाईएस्ट पैकेज या उच्चतम अधिकतम पैकेज 37 लाख रुपये प्रति वर्ष तक हो सकती है।
टॉप MBA कॉलेजेस
IIM काशीपुर MBA एवरेज पैकेज
जो उम्मीदावर IIM काशीपुर से MBA कोर्स करने के इच्छुक हैं, उन्हें बता दें, MBA का एवरेज पैकेज 18 लाख रुपये प्रति वर्ष है।
IIM काशीपुर एडमिशन कोर्सेज तथा फीस डिटेल्स देखें
जानकारी यहां देखें
IIM काशीपुर MBA मध्यम पैकेज
आईआईएम काशीपुर से MBA कोर्स करने के बाद उम्मीदवारों के लिए मध्यम पैकेज 17 लाख 20 हज़ार रुपये प्रति वर्ष है।
कोर्सेज तथा फीस
IIM काशीपुर MBA प्लेसमेंट पाने वाले छात्रों की संख्या
जिन छात्रों ने 2023 में आईआईएम काशीपुर से MBA कोर्स पूरा किया है उनमें प्लेस्ड छात्रों की संख्या 319 है।
IIM काशीपुर MBA टॉप रिक्रूटर्स
  • Accenture Technology
  • ऐमज़ॉन 
  • एक्सिस बैंक 
  • BlackBrix
  • बैंक ऑफ़ अमेरिका 
एडमिशन प्रोसेस