Tap to Read ➤

IIM काशीपुर MBA फीस

आईआईएम काशीपुर में MBA की फीस लगभग 17 से 18 लाख रुपये है। यह संस्थान NIRF पर मैनेजमेंट कॉलेजेस में 23वें स्थान पर है। कॉलेज की इंडस्ट्री कनेक्टिविटी और उत्कृष्ट प्लेसमेंट इसे टॉप बी-स्कूल में शामिल करती है। IIM काशीपुर MBA फीस यहां जानें।
IIM काशीपुर MBA एडमिशन फीस
आईआईएम काशीपुर के मास्टर्स ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट (MBA) कोर्स में एडमिशन लेते समय 25 हजार रुपये की राशि जमा करनी होती है।
IIM काशीपुर MBA फीस (पहला वर्ष)
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट काशीपुर से MBA कोर्स करने पर पहले वर्ष का कुल खर्च 8 लाख 73 हजार रुपये है।
आईआईएम काशीपुर एमबीए फीस (दूसरा वर्ष)
यदि आप इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट काशीपुर से MBA कोर्स करते हैं तो आपको दूसरे वर्ष की कुल फीस 8 लाख 48 हजार रुपये का भुगतान करना होगा।
IIM काशीपुर MBA टोटल फीस
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट से MBA करने का कुल 2 वर्षीय खर्च 17 लाख 30 हजार रुपये है।
IIM काशीपुर EMBA फीस
  • एडमिशन फीस: रु 50 हजार
  • पहले वर्ष की फीस: 6.60 लाख रुपये
  • दूसरे वर्ष की फीस: 5.40 लाख रुपये
  • कॉशन डिपॉज़िट: 10 हजार रुपये