Tap to Read ➤

IIM लखनऊ MBA फीस

IIM, लखनऊ देश के प्रमुख प्रबंधन संस्थानों में से एक है। यहां से MBA करने का कुल खर्च 13-14 लाख रुपये तक आ सकता है। जो छात्र इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, लखनऊ से MBA करने की योजना बना रहे हैं, वे IIM लखनऊ MBA फीस यहां से डिटेल में देखें।
IIM लखनऊ MBA एडमिशन फीस
आईआईएम लखनऊ के MBA प्रोग्राम में प्रवेश लेने के लिए एडमिशन फीस 70 हजार रुपये है, यह फीस एडमिशन लेते समय फर्स्ट ईयर में देनी होगी।
IIM लखनऊ MBA ट्युशन फीस
IIM, लखनऊ से MBA करने वाले छात्रों के लिए ट्युशन फीस 1 लाख 90 हजार रुपये प्रति वर्ष है।
IIM लखनऊ MBA फीस
  • एलुमनी मेम्बरशिप: 20 हजार रुपये
  • इंफ्रास्ट्रक्चर फीस: 1.15 लाख प्रति सेमेस्टर
  • सिक्योरिटी डिपॉजिट: 20 हजार रुपये (रिफंडेबल)
IIM लखनऊ MBA की कुल एक वर्षीय फीस
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, लखनऊ से MBA करने वाले छात्रों के लिए कुल एक वर्ष का खर्च 7 लाख 70 हजार रुपये आता है।
IIM, लखनऊ टोटल फीस
  • फर्स्ट ईयर कुल फीस: 14.30 लाख रुपये
  • कुल एकेडमिक फीस: 21.90 लाख रुपये