Tap to Read ➤

IIM रायपुर MBA फीस

क्या आप IIM रायपुर से MBA करने की योजना बना रहे हैं? उम्मीदवारों के लिए एडमिशन लेने से पहले पूरे कोर्स की फीस जान लेना आवश्यक है। इच्छुक उम्मीदवार जो IIM रायपुर MBA फीस जानना चाहते हैं, वे यहां से फी स्ट्रक्चर डिटेल में देख सकते हैं।
IIM रायपुर MBA एडमिशन फीस
आईआईएम रायपुर के MBA प्रोग्राम में एडमिशन लेते समय 1 लाख रुपये डिपॉजिट करने होते हैं, जो पहले टर्म की फीस में एडजस्ट कर दिए जाते हैं।
IIM रायपुर MBA 1 वर्षीय अकादमिक फीस
  • दूसरे और तीसरे टर्म की अकादमिक फीस: 2.68 लाख रुपये
  • पहले टर्म की अकादमिक फीस: 3.15 लाख रुपये
  • कुल अकादमिक फीस: रु 8.52 लाख
IIM रायपुर MBA अन्य फीस
  • एलुमनाई एक्टिविटी चार्ज: 10 हजार रुपये
  • स्टूडेंट एसोसिएशन फीस: 6000 हजार रुपये
  • सेक्योरेटी डिपाजिट: 30 हजार रुपये
IIM रायपुर हॉस्टल फीस
  • मेस फीस: 15 से 22 हजार रुपये
  • हॉस्टल फीस: 21 हजार रुपये
  • मेडिकल इंश्योरेंस: 1500 से 3000 रुपये प्रतिवर्ष
IIM रायपुर MBA टोटल फीस
IIM रायपुर फी स्ट्रक्चर के अनुसार इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट रायपुर से MBA करने का कुल खर्च लगभग 18 लाख रुपये है।