Tap to Read ➤

IIM उदयपुर MBA फीस

IIM उदयपुर एक प्रमुख बिजनिस स्कूल है।यह संस्थान 2009 में स्थापित हुआ था और भारतीय संस्थान (IIM) नेटवर्क का हिस्सा है। IIM उदयपुर में एडमिशन लेना चाहते हैं और मेनेजमेंट की फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो, IIM उदयपुर MBA फीस यहां देखे
IIM उदयपुर MBA एडमिशन फीस
IIM उदयपुर MBA की एडमिशन फीस एक बार जमा करनी होती है। MBA एडमिशन फीस 1 लाख रुपये है।
MBA कॉलेजेस देखें
IIM उदयपुर MBA ट्युशन फीस
IIM उदयपुर MBA ट्युशन फीस पहले वर्ष की 2,60,700 रुपये है और, दूसरे वर्ष की ट्युशन फीस 3 लाख रुपये है।
MBA कॉलेजेस में एडमिशन लेने के इच्छुक छात्र फीस, कोर्स, बेस्ट MBA कॉलेजेस देखने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करें।
यहां क्लिक करें
IIM उदयपुर MBA फीस - अन्य
  • हॉस्टल फीस : 24 हजार रुपये प्रति वर्ष 
  • मेस फीस : 22 हजार रुपये  प्रति वर्ष 
  • कॉशन डिपाजिट : 20 हजार रुपये (रिफंडेबल)
MBA फीस देखें
IIM उदयपुर MBA टोटल फीस
IIM उदयपुर MBA की कुल फीस 7 लाख 78 हजार 800 रुपये है, जिसका उम्मीदवार ऑनलाइन या ऑफलाइन भुगतान कर सकते हैं।
एडमिशन प्रोसेस देखें
IIM उदयपुर एवरेज पैकेज और अन्य जानकारी
  • NIRF रैंक : 22 
  • NIRF स्कोर : 60.93 
  • एवरेज पैकेज : 18 लाख 53 हजार 224 रुपये प्रति वर्ष 
बेस्ट कॉलेजेस