Tap to Read ➤

IIT भुबनेश्वर बी.टेक फीस हॉस्टल के साथ

IIT भुबनेश्वर भारत के प्रमुख इंजीनियरिंग संस्थानों में से एक है। NIRF रैंकिंग के अनुसार इसकी रैंक 47 है। जो इच्छुक उम्मीदवार IIT भुबनेश्वर से बी.टेक करना चाहते हैं। वह यहां IIT भुबनेश्वर बी.टेक फीस हॉस्टल के साथ देख सकते हैं।
IIT भुबनेश्वर वन टाइम फीस
IIT भुबनेश्वर में एडमिशन फीस या वन टाइम फीस 5900 रुपये (एडमिशन के समय) है। यानि आपकी 4 वार्षिक बी.टेक एडमिशन केवल 5900 रुपये हैं।
ओडिशा के सबसे बेहतरीन इंजीनियरिंग कॉलेजों की लिस्ट, यहां क्लिक करें और जानें!
लिस्ट देखें
IIT भुबनेश्वर बी.टेक ट्यूशन फीस
IIT भुनेश्वर की ट्यूशन फीस प्रति सेमेस्टर निर्धारित की गयी है। IIT भुबनेश्वर में ट्यूशन फीस 1 लाख रुपये प्रति सेमेस्टर है। कुल ट्यूशन फीस 8 लाख रुपये है।
अधिक जानकारी पाएं
IIT भुबनेश्वर हॉस्टल फीस
जो विद्यार्थी हॉस्टल में रहकर अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं उनके लिए हॉस्टल फीस 8500 रुपये प्रति सेमेस्टर निर्धारित किए गए है।
कोर्सेज लिस्ट
IIT भुबनेश्वर मेस चार्ज
IIT भुबनेश्वर में हॉस्टल के साथ अलग से मेस चार्ज भी होता है। IIT भुबनेश्वर में मेस चार्ज 18 हज़ार रुपये प्रति सेमेस्टर हैं।
एडमिशन प्रक्रिया
IIT भुबनेश्वर कुल फीस
जो उम्मीदवार IIT भुबनेश्वर में एडमिशन लेना चाहते हैं उनके लिए कुल फीस यानि 4 वर्षीय बी.टेक फीस हॉस्टल के साथ 10,79,460 रुपये है।