NIRF रैंकिंग के अनुसार इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी बॉम्बे तीसरे स्थान पर है। IIT बॉम्बे से इंजीनियरिंग करने के बाद उम्मीदवार को अच्छा पैकेज प्राप्त मिलता है। इच्छुक यहां से IIT बॉम्बे M Tech CSE एवरेज पैकेज देख सकते हैं।
IIT बॉम्बे MTech CSE एवरेज पैकेज
जिन उम्मीदावर ने 2022-23 सेशन में IIT बॉम्बे से एम.टेक कोर्स पूरा किया है, उनका M Tech CSE एवरेज पैकेज 15 लाख रुपये प्रति वर्ष है।