क्या आप टॉप आईआईटी में एडमिशन लेना चाहते हैं? टॉप आईआईटी में से आईआईटी दिल्ली भी एक है। अगर आप आईआईटी दिल्ली के फीस के बारे में जानकारी चाहते हैं तो आप केटेगरी अनुसार फीस यहां देख सकते हैं।
आईआईटी दिल्ली बी.टेक फीस - जनरल/ओबीसी
अगर आप जनरल या ओबीसी केटेगरी से हैं और आपकी वार्षिक पारिवारिक आय 5 लाख से ज्यादा है तो आपकी कुल फीस लगभग 2,35,300 होगी।
आईआईआईटी दिल्ली का कोर्स और श्रेणी के अनुसार डिटेल में फीस देखने के लिए
जनरल/ओबीसी केटेगरी में अगर आपकी वार्षिक पारिवारिक आय 1 लाख से 5 लाख के मध्य है तो आपकी कुल फीस लगभग 1,01,966 होगी।
आईआईटी दिल्ली बी.टेक फीस जनरल/ओबीसी
जिन जनरल/ओबीसी उम्मीदवार की वार्षिक पारिवारिक आय 1 लाख से कम है उनकी बी.टेक की कुल फीस लगभग 70,600 होगी।
आईआईटी दिल्ली बी.टेक फीस - एसटी/ एससी/ PwD
अगर आप एसटी/ एससी/ PwD उम्मीदवार हैं तो आपके पहले सेमेस्टर की फीस 19,650 तथा दूसरे से चौथे सेमेस्टर की फीस लगभग 35,650 होगी आपकी कुल फीस लगभग 55,300 होगी।
आईआईटी दिल्ली बी.टेक फीस - NRI
अगर कोई विदेशी छात्र आईआईटी दिल्ली से बी.टेक करना चाहता है तो उसकी पहले सेमेस्टर की फीस लगभग USD+1000+35,650 होगी।