Tap to Read ➤

IIT दिल्ली MBA फीस

बिजनेस टुडे 2023 द्वारा एमबीए के लिए डीएमएस आईआईटी दिल्ली को 16वां स्थान दिया गया है। मैनेजमेंट स्ट्रीम में छात्रों को शिक्षा प्रदान करने के लिए आईआईटी दिल्ली द्वारा मैनेजमेंट स्टडी सेक्शन की स्थापना की गई थी। IIT दिल्ली MBA फीस यहां देखें।
IIT दिल्ली MBA फीस

IIT दिल्ली से MBA कोर्स में एडमिशन लेने वाले इच्छुक छात्रों के लिए MBA कोर्स की कुल फीस (4 सेमेस्टर) 12 लाख रुपये है।  

कोर्स /फीस देखें
IIT दिल्ली जनरल/OBC/EWS फीस

जो उम्मीदवार जनरल/OBC/EWS कैटेगरी से है उनके लिए IIT दिल्ली से MBA करने के लिए टूशन फीस 3 लाख रुपये प्रति सेमेस्टर है। 

IIT दिल्ली में एडमिशन, कोर्सेज तथा प्लेसमेंट की जानकारी यहां देखें।
यहां क्लिक करें
जनरल/OBC/EWS अन्य चार्ज

जनरल/OBC/EWS कैटेगरी वाले उम्मीदवारों के लिए IIT दिल्ली में अन्य चार्ज 22 हज़ार 400 रुपये प्रति सेमेस्टर निर्धारित है। 

कोर्सेज लिस्ट
जनरल/OBC/EWS के लिए संस्थान निवास शुल्क

जो जनरल/OBC/EWS उम्मीदवार IIT दिल्ली के हॉस्टल में रहकर MBA कोर्स करना चाहते हैं उनके लिए संस्थान निवास शुल्क 8,600 रुपये है। 

एडमिशन प्रोसेस
ST तथा SC के लिए शुल्क
  • अन्य चार्ज -  22,400 रुपये प्रति सेमेस्टर 
  • संस्थान निवास शुल्क - 8,600 रुपये 
प्लेसमेंट डिटेल्स