Tap to Read ➤
IIT दिल्ली से MBA कोर्स में एडमिशन लेने वाले इच्छुक छात्रों के लिए MBA कोर्स की कुल फीस (4 सेमेस्टर) 12 लाख रुपये है।
जो उम्मीदवार जनरल/OBC/EWS कैटेगरी से है उनके लिए IIT दिल्ली से MBA करने के लिए टूशन फीस 3 लाख रुपये प्रति सेमेस्टर है।
जनरल/OBC/EWS कैटेगरी वाले उम्मीदवारों के लिए IIT दिल्ली में अन्य चार्ज 22 हज़ार 400 रुपये प्रति सेमेस्टर निर्धारित है।
जो जनरल/OBC/EWS उम्मीदवार IIT दिल्ली के हॉस्टल में रहकर MBA कोर्स करना चाहते हैं उनके लिए संस्थान निवास शुल्क 8,600 रुपये है।