Tap to Read ➤

आईआईटी से पास इंजीनियरों की प्रति माह औसत वेतन

आईआईटी भारत में इंजीनियरिंग के लिए सबसे पसंदीदा कॉलेज है। इसके पीछे यहां से पासआउट छात्रों को मिलने वाली उच्च वेतन पैकेज है। यदि आप आईआईटी छात्रों को प्रतिमाह मिलने वाले वेतन के बारे में सोच रहे हैं, तो अगले टैब पर जाएं।
नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर सैलरी
आईआईटी के छात्रों का सिलेक्शन देश की कंपनी में हुआ है, तो एवरेज पैकेज प्रति माह 2 लाख से 4 लाख और इंटरनेशनल कंपनी में होता है तो 10 लाख से 15 लाख हो सकता है।
आईआईटी भुवनेश्वर के छात्रों का औसत वेतन
बी.टेक करने वाले उम्मीदवार 1.25 लाख रुपये की उम्मीद कर सकते हैं, जबकि एम.टेक पूरा करने वालों को 1.5 लाख रुपये प्रति माह के औसत वेतन पर प्लेसमेंट मिल सकता है।
आईआईटी भिलाई के छात्रों का औसत वेतन
आईआईटी भिलाई के छात्र टॉप रिक्रूटर्स से ऑफर प्राप्त कर सकते हैं। यहां के छात्र औसत 98 हजार से 1 लाख रुपये प्रतिमाह वेतन प्राप्त कर सकते हैं।
टॉप पर है आईआईटी बॉम्बे के छात्रों का वेतन
अगर आप आईआईटी बॉम्बे से पासआउट हैं, तो आपको गूगल, टाटा जैसे टॉप कंपनी के साथ काम करने का मौका मिल सकता है। आप 1.44 लाख प्रति माह का एवरेज पैकेज पा सकते हैं।
आईआईटी धनबाद के छात्रों का औसत वेतन
आईआईटी धनबाद से पास आउट छात्र लगभग 1.17 लाख रुपये प्रति माह का पैकेज पा सकते हैं। यहां से एमटेक करने पर वेतन और बढ़ सकता है।
आईआईटी गोवा के छात्रों का औसत वेतन
आईआईटी गोवा से पासआउट छात्रों को अमेजन, इंटेल जैसी कंपनियों मौका मिल सकता है, जहां उन्हें प्रति माह लगभग 1.41 लाख रुपये का पैकेज मिल सकता है।
टॉप 5 आईआईटी रिक्रूटर्स
1: अमेजन
2: गूगल
3: माइक्रोसॉफ्ट
4: गोल्डमैन सच
5: जेपी मॉर्गन