Tap to Read ➤

4 वर्षीय बी.टेक के लिए IIT की फीस

आईआईटी से बी.टेक कोर्स की पढ़ाई करने का कुल खर्च लगभग 8 से 10 लाख रुपये होता है। जो उम्मीदवार इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में एडमिशन लेने की योजना बना रहे हैं, वे 4 वर्षीय बी.टेक के लिए IIT की फीस यहां से डिटेल में देखें।
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मद्रास
  • एडमिशन फीस: 3000 रुपये 
  • सेमेस्टर फीस: 40 हजार रुपये
  • हॉस्टल फीस: 37 हजार रुपये सेमेस्टर
  • कुल फीस: 3.40 लाख रुपये
IIT दिल्ली
  • ट्युशन फीस: रु 1 लाख रुपये सेमेस्टर 
  • अन्य चार्ज: रु 6250 (वन टाइम)
  • कुल फीस: 8 लाख 14 हजार रुपये
आईआईटी मुंबई
  • एडमिशन फीस: 8750 रुपये 
  • ट्युशन फीस: 1 लाख रुपये सेमेस्टर 
  • एग्जाम फीस: रु 2200 सेमेस्टर 
  • कुल फीस: 8.74 लाख रुपये
IIT कानपुर 4 वर्षीय बी.टेक फीस
  • वार्षिक आय 5 लाख: 9.60 लाख रुपये 
  • SC/ST/PH: 1.60 लाख रुपये
  • वार्षिक आय 1 से 4 लाख: 4.26 लाख रुपये
आईआईटी खड़गपुर
  • ट्युशन फीस: रु 2 LPA
  • कुल फीस: 8 लाख रुपये 
  • NRI छात्रों के लिए फीस: 24 लाख रुपये
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रुड़की
  • ट्युशन फीस: 1 लाख रुपये सेमेस्टर
  • पहले वर्ष की फीस: 2.63 लाख रुपये
  • कुल फीस: 9.27 लाख रुपये