Tap to Read ➤

IIT हैदराबाद फीस हॉस्टल के साथ

IIT हैदराबाद विज्ञान और प्रौद्योगिकी का एक प्रमुख संस्थान है। NIRF के अनुसार इंजीनियरिंग के लिए भारत में शीर्ष 10 संस्थानों में लगातार स्थान दिया गया है, जिससे यह देश में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के लिए सबसे प्रतिष्ठित स्कूलों में से एक बन ग
IIT हैदराबाद बी.टेक फीस
IIT हैदराबाद से बी.टेक करने के लिए जनरल, OBC तथा EWS कैटेगरी उम्मीदवारों के लिए टूशन फीस 1 लाख रुपये प्रति वर्ष है।
IIT हैदराबाद टूशन फीस
जो ST या SC उम्मीदवार IIT हैदराबाद से बी.टेक करना चाहते हैं उनके लिए टूशन फीस नहीं है यानि उन्हें टूशन फीस देने की जरूरत नहीं है।
अधिक जानकारी पाएं
हैदराबाद के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज! जानें कौन सा है सबसे बेस्ट?
अभी देखें
IIT हैदराबाद वन टाइम फीस
वन टाइम फीस में रजिस्ट्रेशन, एडमिशन फीस तथा सिक्योरिटी डिपाजिट शामिल है। वन टाइम फीस 17 रुपये है।
कोर्सेज लिस्ट
IIT हैदराबाद स्टूडेंट वेलफेयर फण्ड
IIT हैदराबाद में स्टूडेंट वेलफेयर फण्ड चार्ज सेमेस्टर वाइज होता हैं। स्टूडेंट वेलफेयर फण्ड 500 रुपये प्रति सेमेस्टर है।
एडमिशन प्रोसेस
IIT हैदराबाद हॉस्टल चार्ज
हॉस्टल एक्सपेंस में रेंट, बिजली तथा पानी आदि शामिल हैं। IIT हैदराबाद में हॉस्टल चार्ज 15 हज़ार रुपये प्रति सेमेस्टर हैं।
स्कॉलरशिप
IIT हैदराबाद मेस एक्सपेंस
IIT हैदराबाद में मेस एक्सपेंस सेमेस्टर के अनुसार है। IIT हैदराबाद में मेस एक्सपेंस 16,576 रुपये प्रति सेमेस्टर है।
प्लेसमेंट डिटेल्स