Tap to Read ➤

IIT कानपुर CSE एवरेज पैकेज

आईआईटी कानपुर देश का चौथा सबसे अच्छा इंजीनियरिंग कॉलेज है। NIRF पर इसकी रैंकिंग 4 है। यदि कोई उम्मीदवार IITK से बी.टेक करता है, तो उसे 23 लाख रुपये का एवरेज पैकेज मिलता है। आइए इस स्टोरी में IIT कानपुर CSE एवरेज पैकेज के बारे में जानें।
IIT कानपुर CSE एवरेज पैकेज 2024
लास्ट प्लेसमेंट रिपोर्ट के अनुसार, आईआईटी कानपुर में CSE कोर्स के लिए एवरेज पैकेज 52.8 लाख रुपये वार्षिक रहा है।
IIT कानपुर CSE बैच प्रोफ़ाइल 2024
  • प्लेसमेंट के लिए रजिस्ट्रड छात्र: 121
  • प्लेस्ड किये गए छात्र: 116
  • प्लेसमेंट पर्सेंटेज: 85.3%

IIT कानपुर CSE एवरेज पैकेज 2022-23
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कानपूर कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग कोर्स का 2022-23 वर्ष में एवरेज पैकेज रु 42.89 लाख प्रति वर्ष (LPA) रहा।
IIT कानपुर CSE बैच प्रोफ़ाइल 2022-23
  • प्लेसमेंट के लिए पंजीकृत छात्र: 165
  • प्लेस्ड किये गए छात्र: 161
आईआईटी कानपुर CSE टॉप रिक्रूटर्स
  • माइक्रोसॉफ़्ट
  • गूगल
  • ओरेकल
  • क्वालकॉम