इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) कानपुर भारत के टॉप MBA कॉलेजेस में से एक है। IIT कानपुर इंजीनियरिंग के साथ MBA कोर्स भी कराता है। जो उम्मीदवार OBC के लिए IIT कानपुर कटऑफ जानना चाहते हैं, वे यहां से देख सकते हैं।
IIT कानपुर कटऑफ OBC के लिए
IIT कानपूर के MBA कोर्स में एडमिशन लेने के लिए CAT एग्जाम उत्तीर्ण करना होता है जिसमे OBC के छात्रों को न्यूनतम 80 पर्सेंटाइल स्कोर करना होता है।