Tap to Read ➤

IIT खड़गपुर BTech (4 वर्ष) फीस हॉस्टल के साथ

IIT खड़गपुर BTech (4 वर्ष) फीस हॉस्टल के साथ जानें! क्या आप जानना चाहते हैं कि आपकी कुल लागत क्या होगी? फीस और हॉस्टल खर्चों की पूरी जानकारी यहाँ है। जानने के लिए टैप करें और अपनी योजना बनाएं!
IIT खड़गपुर BTech ट्यूशन फीस (5 लाख से कम आय)
रु 5 लाख से कम जिन वार्षिक आय वाले छात्रों IIT खड़गपुर से BTech की पढ़ाई पूरी करने के लिए लगभग रु 35000/- प्रति सेमेस्टर का भुगता करना पड़ता है।
IIT खड़गपुर BTech ट्यूशन फीस (5 लाख से अधिक आय)
जिन छात्रों के वार्षिक आय रुपये 5 लाख से अधिक है, उन्हें IIT खड़गपुर से BTech करने के लिए प्रत्येक सेमेस्टर रुपये 1 लाख शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा।
IIT खड़गपुर BTech ट्यूशन फीस (1 लाख से कम आय)
1 लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाले छात्रों को IIT खड़गपुर से BTech किन पढ़ाई पूरी करने के लिए ट्यूशन फीस की छूट है यानि 0रु है।
IIT खड़गपुर BTech ट्यूशन फीस (SC/ST)
IIT खड़गपुर में पढ़ने वाले SC/ST केटेगरी के छात्र को BTech का कोर्स पूरा करने के लिए ट्यूशन फीस माफ है।
IIT खड़गपुर BTech हॉस्टल फीस
IIT खड़गपुर के हॉस्टल में रहने वाले BTech प्रोग्राम में एनरॉल्ड छात्रों को लगभग रु 28900/- कुल शुल्क हॉस्टल फीस के रूप में जमा करना पड़ता है।