Tap to Read ➤

IIT खड़गपुर बी.टेक फीस

IIT खड़गपुर टॉप IITs में से एक है। साथ ही, IIT खड़गपुर NIRF रैंकिंग में शामिल है। IIT खड़गपुर में इंजीनियरिंग के अनेको कोर्सेज कराये जाते हैं। जो उम्मीदावर IIT खड़गपुर से बी.टेक करना चाहते हैं वे IIT खड़गपुर बी.टेक फीस आगे देख सकते हैं।
IIT खड़गपुर बी.टेक फीस
IIT खड़गपुर से इंजीनियरिंग या बी.टेक करने के लिए SAARC नेशनल उम्मदवारो की फीस 2 लाख रुपये प्रति वर्ष है।
भारत के टॉप IITs
IIT खड़गपुर बी.टेक फीस
जो उम्मीदावर SAARC नेशनल के सदस्य नहीं हैं उनके लिए IIT खड़गपुर से बी.टेक करने की फीस 6 लाख रुपये प्रति वर्ष है।
IIT खड़गपुर एडमिशन फीस तथा कोर्सेज आदि की जानकारी यहां देखें।
यहां क्लीक करें
IIT खड़गपुर बी.टेक के लिए योग्यताएं
IIT खड़गपुर के बी.टेक कोर्स में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवार के 12वीं कक्षा में 75% और जेईई मेन की परीक्षा देना आवश्यक है।
कोर्सेज एवं फीस
IIT खड़गपुर पंजीकरण शुल्क
जो उम्मीदवार IIT खड़गपुर से बी.टेक में एडमिशन लेना चाहते हैं उनके लिए पंजीकरण शुल्क 15 हज़ार रुपये है।
एडमिशन प्रोसेस
IIT खड़गपुर आवास शुल्क
यदि आप IIT खड़गपुर के हॉस्टल में रहकर बी.टेक करना चाहते हैं उनके लिए भोजन एवं आवास शुल्क 50 हज़ार से 1 लाख रुपये है।