Tap to Read ➤

IIT मद्रास में कोर्सेस और फीस

आईआईटी मद्रास उत्कृष्ट प्रौद्योगिकी शिक्षा व अनुसंधान सुविधाओं के लिए एक शीर्ष विकल्प है। IIT मद्रास में कोर्सेस और फीस का जानें पूरा विवरण! विभिन्न कोर्सेस और उनकी फीस संरचना के बारे में सबकुछ यहाँ पाएं। जानकारी यहां देखें!
IIT मद्रास में कोर्सेस
  • सिविल इंजीनियरिंग (CE)
  • कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSE)
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (EE)
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग (ME)
  • केमिकल इंजीनियरिंग
कोर्सेस डिटेल्स
IIT मद्रास कोर्सेस
  • एयरोस्पेस इंजीनियरिंग
  • बायोलॉजिकल इंजीनियरिंग
  • इंजीनियरिंग डिज़ाइन
  • मेटलर्जिकल एंड मटेरियल्स इंजीनियरिंग
  • नवल आर्किटेक्चर एंड ओसियन इंजीनियरिंग
IIT मद्रास के बाद, ये कॉलेज हैं सबसे बेहतरीन!
जानकारी पाएं
IIT मद्रास कोर्सेस एडमिशन फीस
IIT मद्रास में पढ़ने के लिए छात्रों को एडमिशन के समय वन टाइम फीस का भगतन करना पड़ता है, जिसकी राशि लगभग रुपये 16000/- है।
IIT मद्रास एडमिशन
IIT मद्रास कोर्सेस सेमेस्टर फीस
IIT मद्रास से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले छात्र को प्रत्येक सेमेस्टर फीस जमा करना अनिवार्य है, जिसकी राशि कुल लगभग रु 1.15 लाख प्रति सेमेस्टर है।
IIT मद्रास कटऑफ
IIT मद्रास कॉशन डिपाजिट फीस
IIT मद्रास में पढ़ने वाले छात्रों को कॉशन मनी के तौर पर लगभग रु 5000/- का भुगतान करना पड़ता है। यह राशि रिफंडेबल होता है।
IIT मद्रास स्कॉलरशिप