Tap to Read ➤

IIT मंडी की हॉस्टल सहित फीस

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी मंडी आठ नए दूसरी पीढ़ी के IITs में से एक है। IIT मंडी अब हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के मंडी शहर की कमांड घाटी में स्थित एक शोध विश्वविद्यालय है। यहाँ आप IIT मंडी की हॉस्टल सहित फीस के बारे में जान सकते हैं।
IIT मंडी इंस्टिट्यूट फीस
जो उम्मीदवार जनरल/OBC तथा EWS कैटेगरी से है उनके लिए IIT मंडी की इंस्टिट्यूट फीस 1,06,200 रुपये प्रति सेमेस्टर हैं।
IIT मंडी इंस्टिट्यूट फीस
ST तथा SC उम्मीदवारों के लिए IIT मंडी में बी.टेक की इंस्टिट्यूट फीस 6,200 रुपये प्रति सेमेस्टर है।
यहां क्लिक करे
क्या आप जानते हैं हिमाचल प्रदेश के टॉप 5 इंजीनियरिंग कॉलेजों के बारे में?
जानें अभी
IIT मंडी एडमिशन फीस
IIT मंडी में एडमिशन के लिए वन टाइम चार्ज या एडमिशन फीस 10 हज़ार रुपये निर्धारित किए गए हैं। यह सभी कैटेगरी के लिए सामान है।
कोर्सेज लिस्ट
IIT मंडी मेडिकल कवर चार्ज
IIT मंडी में मेडिकल कवर चार्ज वार्षिक रूप में जमा होता हैं। IIT मंडी में मेडिकल कवर चार्ज 750 रुपये वार्षिक है।
एडमिशन प्रोसेस
IIT मंडी हॉस्टल चार्ज
जो इच्छुक उम्मीदवार IIT मंडी के हॉस्टल में रहकर ही बी.टेक करना चाहते हैं उनके लिए हॉस्टल चार्ज 9600 प्रति सेमेस्टर है।
स्कालरशिप
IIT मंडी मेस चार्ज
IIT मंडी में हॉस्टल के अतिरिक्त मेस चार्ज भी होता हैं। IIT मंडी में मेस चार्ज लगभग 15,360 रुपये प्रति सेमेस्टर निर्धारित किया गए है।
प्लेसमेंट डिटेल्स