IIT कानपुर से MBA करने का कुल खर्च 3.67 लाख रुपये है। यह कॉलेज बहुत कम फीस में MBA की किफायती शिक्षा प्रदान करता है। साथ ही, इसकी मैनेजमेंट क्षेत्र में NIRF रैंकिंग 29 है। IIT कानपुर MBA फीस स्ट्रक्चर यहां देखें।
IIT कानपुर MBA फीस: एडमिशन
यदि कोई उम्मीदवार IIT कानपुर से MBA करना चाहता है तो उसे एडमिशन के लिए 2 हजार 950 रुपये की राशि एडमिशन फीस के रूप में जमा करनी होगी।
आईआईटी कानपुर MBA फीस: अन्य
कॉशन मनी: 2000 रुपये
सेक्योरिटी डिपाजिट: 5000 रुपये
हॉस्टल कॉशन मनी: 10 हजार रुपये
IIT कानपुर MBA फीस: एक्स्ट्रा चार्जेज
पहले सेमेस्टर की फीस: 4225 रुपये
दूसरे, तीसरे और चौथे सेमेस्टर की फीस: 2625 रुपये प्रति सेमेस्टर
आईआईटी कानपुर MBA हॉस्टल फीस
पहले सेमेस्टर की फीस: 13 हजार 350 रुपये
दूसरे, तीसरे और चौथे सेमेस्टर की फीस: 13 हजार 810 रुपये सेमेस्टर
IIT कानपुर MBA फीस: कुल
पहले सेमेस्टर की फीस: 1.7 लाख 925 रुपये
दूसरे, तीसरे और चौथे सेमेस्टर की फीस: 86 हजार 635 रुपये प्रति सेमेस्टर