IIT रुड़की MBA एवरेज पैकेज
प्लेसमेंट रिपोर्ट के अनुसार IIT रुड़की का वर्ष 2023 में MBA का एवरेज पैकेज 18 लाख रुपये प्रतिवर्ष था। यदि आप IIT रुड़की के MBA कोर्स में एडमिशन लेने की योजना बना रहे हैं, तो पहले IIT रुड़की MBA एवरेज पैकेज और प्लेसमेंट डिटेल यहां देख लें।