Tap to Read ➤

IMI कोलकाता MBA फीस

IMI कोलकाता (इंटरनेशनल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट) एक प्राइवेट बी स्कूल है। इसकी स्थापना 2010 में की गई थी। यदि कोई उम्मीदवार इस संस्थान से MBA की पढ़ाई करना चाहता है, तो लगभग 14 से 16 लाख का खर्च आएगा। IMI कोलकाता MBA फीस यहां जानें।
IMI कोलकाता MBA ट्यूशन फीस
इंटरनेशनल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट कोलकाता में MBA कोर्स की ट्युशन फीस 2 लाख 31 हजार 917 रुपये प्रति टर्म है।
आईएमआई कोलकाता MBA फीस- अन्य
  • लर्निंग मटेरियल: 1.14 लाख रुपये
  • स्टूडेंट एक्टिविटीज एंड वेलफेयर: 36 हजार रुपये
  • लाइब्रेरी एंड इनफार्मेशन रिसोर्सेज: 1.8 लाख रुपये

IMI कोलकाता सिक्योरिटी एंड एलुमनाई डिपॉजिट
  • एलुमनाई लाइफ मेम्बरशिप फी: 24 हजार 200 रुपये
  • सिक्योरिटी डिपॉजिट: 18 हजार 150 रुपये
आईएमआई कोलकाता MBA फीस: टोटल
यदि आप इंटरनेशनल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट कोलकाता से MBA करना चाहते हैं, तो आपको इसका कुल 2 वर्षीय खर्च 14 लाख रुपये आएगा।
IMI कोलकाता MBA फीस (कंपनी स्पॉन्सर्ड)
  • ट्युशन फीस: 11.50 लाख रुपये
  • अन्य फीस: 2.50 लाख रुपये
  • कुल फीस: 16.94 लाख रुपये