Tap to Read ➤
IMT ग़ाज़ियाबाद से MBA करने वाले इच्छुक छात्रों के लिए एडमिशन फीस 50 हज़ार रुपये है। MBA एडमिशन फीस केवल एक बार ही देनी होती है।
IMT ग़ाज़ियाबाद में ऐकडेमिक फीस से साथ एलुमनी फीस भी देनी होती है। IMT ग़ाज़ियाबाद में कुल एलुमनी फीस 8 हज़ार रुपये है।
IMT ग़ाज़ियाबाद से MBA कोर्स करने वाले छात्रों के लिए कॉशन डिपाजिट (रिफंडेबल) 15 हज़ार रुपये है।
जो उम्मीदावर IMT ग़ाज़ियाबाद में 2024-26 सेशन में एडमिशन लेना चाहते हैं उन्हें 2 वर्षो की कुल फीस के रुप में 21 लाख 53 हज़ार रुपये का भुगतान करना होगा।