Tap to Read ➤

क्या नीट 2024 में 450 अंक OBC के लिए अच्छा स्कोर है?

नीट की परीक्षा में सामान्य वर्ग और ओबीसी विद्यार्थीओं की संख्या लगभग बराबर के जैसा ही माना जा सकता है। ऐसे समय में ओबीसी वाले बच्चे ये समझना चाहते हैं की क्या 450 मार्क्स पर टॉप मेडिकल कॉलेजों में दाखिला मिलेगी।
क्या ओबीसी के लिए नीट 2024 में 450 अंक अच्छा माना जाएगा?
ओबीसी वर्ग के विद्यार्थी के लिए 450 अंक पर टॉप गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेजों में दाखिला लेना तर्होडा मुश्किल हो सकता है।
कॉलेज में आवेदन करें
नीट 2024 में 450 मार्क्स लाने वाले OBC उम्मीदवार


निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके टॉप कॉलेजेस देख सकते हैं।
यहां क्लिक करें
ओबीसी के लिए नीट में अच्छा स्कोर क्या है?
नीट परीक्षा कुल 720 अंको के लिए होती है और OBC के लिए 585+ नंबर को अच्छा स्कोर माना जा सकता है।
नीट में अच्छा स्कोर
ओबीसी वर्ग के लिए नीट में 450 मार्क्स के लिए रैंक
नीट के वे सभी विद्यार्थी जिन्होंने परीक्षा में 450 अंक प्राप्त किये हैं, उनके रैंक की रेंज 73000 से लेकर 80000 तक हो सकती हैं।
नीट मार्क्स VS रैंक
नीट में 450 के लिए कॉलेज की लिस्ट
  • श्री रामचंद्र डेंटल एंड हॉस्पिटल, चेन्नई 
  • महात्मा गाँधी मेडिकल कॉलेज, पुडुचेरी 
  • इंस्टिट्यूट ऑफ़ डेंटल साइंसेज, भुबनेश्वर 
  • एमजीएम मेडिकल कॉलेज, नवी मुंबई
नीट पासिंग मार्क्स
ओबीसी वर्ग के लिए नीट क्वालीफाइंग क्राइटेरिया
ओबीसी वर्ग के छात्रों के लिए नीट यूजी कटऑफ 2024 संभवित रूप से 40 पर्सेंटाइल होने की उम्मीद है।