इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस एक प्राइवेट बिजनेस संस्थान है जिसका मुख्य परिसर हैदराबाद और दूसरा मोहाली, पंजाब में है। यदि आप ISB हैदराबाद से MBA करने की योजना बना रहे हैं तो ISB हैदराबाद MBA फीस स्ट्रक्चर यहां डिटेल में देख सकते हैं।
एडमिशन फीस - 3 लाख रुपये
GST - 54 हज़ार रुपये
टोटल एडमिशन फीस - 3 लाख 54 हज़ार रुपये
इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस से MBA करने के लिए छात्रों की ट्यूशन फीस 38 लाख 78 हज़ार रुपये प्रति वर्ष है।
सब-टोटल - 38 लाख 78 हज़ार रुपये
GST (18%) - 6 लाख 98 हज़ार रुपये
सिक्योरिटी डिपाजिट - 20 हज़ार रुपये
एलुमनाई चार्ज - 25 हज़ार रुपये
जो इच्छुक उम्मीदवार ISB हैदराबाद से MBA करना चाहते हैं, उनकी MBA की कुल फीस GST के साथ 49 लाख 50 हज़ार रुपये है।