Tap to Read ➤

जैन यूनिवर्सिटी UG कोर्स फीस

जैन यूनिवर्सिटी की फीस कोर्स की समय अवधि, कोर्स-विशेषज्ञता कोर्स जैसे कारकों पर आधारित होती है। जैन यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने तथा UG कोर्स करने के लिए आप विभिन्न कोर्स की सूची फीस के साथ यहां देख सकते हैं।
जैन यूनिवर्सिटी बी.टेक कोर्स फीस
जैन यूनिवर्सिटी से बी.टेक कोर्स करने की फीस 2,00,000 से 4,95,000 के मध्य है। यह फीस बी.टेक 4 साल कोर्स के लिए हैं।
BTech कोर्स डिटेल्स
इंजीनियरिंग करने के इच्छुक उम्मीदवार पॉपुलर कोर्स, कॉलेज सम्बंधित अन्य जानकारी के लिए


निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
यहां क्लिक करें
जैन यूनिवर्सिटी BCA कोर्स फीस
अगर आप जैन यूनिवर्सिटी से बी.टेक करना चाहते हैं तो आपकी 3 साल की फीस लगभग 1,40,000 से 2,00,000 के मध्य होगी।
BCA कोर्स फीस
जैन यूनिवर्सिटी B.SC कोर्स फीस
जो उम्मीदवार जैन यूनिवर्सिटी से B.SC कोर्स करना चाहते हैं, उनके लिए तीन साल की B.SC कोर्स फीस 1,95,000 होगी।
बी.कॉम कोर्स के लिए जैन यूनिवर्सिटी की फीस
बी.कॉम कोर्स तीन साल की अवधि का होता है। जैन यूनिवर्सिटी से बी.कॉम करने की कुल फीस 1,75,000 से 2,25,000 के मध्य होगी।
कोर्स डिटेल
जैन यूनिवर्सिटी B.A कोर्स फीस
अगर आप आर्ट्स के छात्र हैं और जैन यूनिवर्सिटी से B.A करना चाहते हैं तो आपकी 3 साल की कोर्स फीस 1,50,000 होगी।
जैन यूनिवर्सिटी BBA कोर्स फीस
जो उम्मीदवार जैन यूनिवर्सिटी से BBA करने के इच्छुक हैं उनकी BBA कोर्स की कुल फीस 2,80,000 - 3,50,000 के मध्य होगी। यह कोर्स 3 साल का है।
BBA कोर्स डिटेल्स