जैन यूनिवर्सिटी की फीस कोर्स की समय अवधि, कोर्स-विशेषज्ञता कोर्स जैसे कारकों पर आधारित होती है। जैन यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने तथा UG कोर्स करने के लिए आप विभिन्न कोर्स की सूची फीस के साथ यहां देख सकते हैं।
जैन यूनिवर्सिटी बी.टेक कोर्स फीस
जैन यूनिवर्सिटी से बी.टेक कोर्स करने की फीस 2,00,000 से 4,95,000 के मध्य है। यह फीस बी.टेक 4 साल कोर्स के लिए हैं।