Tap to Read ➤

जमनालाल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज फीस

JBIMS मुंबई को आउटलुक ICARE रैंकिंग 2024 में 10वें स्थान और IIRF रैंकिंग 2024 में 19वें स्थान के साथ भारत के टॉप गवर्नमेंट बी-स्कूलों में स्थान दिया गया है। अगर आप JBIMS से मैनेजमेंट कोर्स करना चाहते है तो यहां JBIMS MMS कोर्स फीस देखें।
जनरल तथा EWS के लिए MMS फीस 2024
अगर आप जनरल तथा EWS कैटेगरी से हैं तो आपके लिए JBIMS कॉलेज में MMS कोर्स फीस 4 लाख रुपये प्रति वर्ष होगी।
टॉप IIMs देखें
SC/ST/OBC/SBC के लिए MMS फीस
जो उम्मीदवार SC/ST/OBC/SBC कैटेगरी से हैं उनके लिए MMS कोर्स फीस 1 लाख 66 हज़ार रुपये प्रति वर्ष है।
भारत के टॉप MBA कॉलेजेस और उनकी फीस की जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
यहां क्लिक करें
ट्यूशन फीस वेवर स्कीम
जमनालाल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज कॉलेज में वेवर स्कीम के लिए टूशन फीस 2 लाख 60 हज़ार रुपये प्रति वर्ष है।
डिस्टेंस MBA कॉलेजेस
JBIMS मुंबई लाइब्रेरी डिपाजिट
जमनालाल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज कॉलेज में छात्रों के लिए लाइब्रेरी डिपाजिट 5 हज़ार रुपये प्रति वर्ष है।
MBA के बाद जॉब्स
JBIMS कॉशन मनी
जमनालाल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज कॉलेज में कॉशन मनी 5 हज़ार रुपये प्रति वर्ष है।