जेईई मेन परीक्षा समाप्त हो चुकी है। जनवरी सेशन 1 की तरह ही सेशन 2 की उत्तर कुंजी NTA जल्द से जल्द जारी करेगा। जिन उम्मीदवारों ने इस वर्ष परीक्षा दी है, वे JEE मेन आंसर की 2025 कैसे चेक करें, कहां चेक करें और यह कब आएगी, यहां जानें।
जिस तरह JEE मेन सेशन 1 की उत्तर कुंजी परीक्षा के चार दिन बाद, यानी 4 फरवरी को जारी कर दी गई थी, वैसे ही अप्रैल सेशन की अंसार की 11 अप्रैल को जारी किए जाने की उम्मीद है।
जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) मेन की उत्तर कुंजी प्रति वर्ष इसकी ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी की जाती है।
सबसे पहले jeemain.nta.nic.in पर जाएं
जिसके बाद आपको जेईई मेन आंसर की लिंक पर क्लिक करना होगा
फिर लॉगिन लॉगिन क्रेडेंशियल भरें
सबमिट करने के बाद आंसर की आपकी स्क्रीन पर दिखेगी
आंसर-की जारी होने से उम्मीदवारों को अपनी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने का अवसर मिलता है, जिससे वे अपने संभावित अंकों का अनुमान लगा सकते हैं।
यदि किसी उम्मीदवार को आंसर-की में किसी प्रश्न के उत्तर पर आपत्ति है, तो वह ऑनलाइन माध्यम से इसपर आपत्ति दर्ज करा सकता है।