OBC के लिए JEE मेन 2025 (जनवरी) पासिंग मार्क्स
JEE एग्जाम में हाई कॉम्पिटिशन के चलते कटऑफ हर वर्ष बढ़ती जा रही है। इस वर्ष OBC के लिए JEE Main 2025 (जनवरी) की पासिंग मार्क्स का अनुमान लगाना मुश्किल है, क्योंकि उम्मीदवारों की संख्या अधिक है। आइए, JEE Main कटऑफ एनालिसिस से इसे समझते हैं।