JEE मेन रैंक VS पर्सेंटाइल 2025 - जनवरी
यदि उम्मीदवार ने जेईई मेन में 100 से 120 अंक प्राप्त किया है, तो उसका पर्सेंटाइल 95 से 98 होगा। इस रेंज में छात्र का रैंक लगभग 10,000 से 25,000 के बीच हो सकता है। जनवरी सेशन के लिए संभावित JEE मेन रैंक VS पर्सेंटाइल 2025 यहां देखें।