Tap to Read ➤

एससी वर्ग के लिए जेईई मेन्स कटऑफ

क्या आप एससी कैटेगरी में आते है और कटऑफ जानने के लिए इच्छुक है? अभ्यर्थी प्रवेश के लिए आवश्यक न्यूनतम अंकों को लेकर चिंतित रहते हैं। एससी के लिए अपेक्षित जेईई मेन्स 2024 कटऑफ जानने के लिए यहां टैप करें।
जेईई मेन कटऑफ 2024
जेईई मेन कटऑफ एडमिशन के लिए पात्र होने के लिए छात्रों द्वारा प्राप्त आवश्यक न्यूनतम अंक है। जिसे क्वालीफाइंग कटऑफ और एडमिशन कटऑफ के रूप में जारी किया जाता है।
जेईई मेन 2024 क्वालीफाइंग कटऑफ
जेईई मेन 2024 क्वालीफाइंग कटऑफ वह न्यूनतम स्कोर है जिसे एक छात्र को जेईई एडवांस परीक्षा में उपस्थित होने के लिए योग्य माने जाने के लिए परीक्षा में हासिल करना होता है।
जेईई मेन कटऑफ के कारक
1: परीक्षा देने वालों की कुल छात्रों की संख्या
2: उम्मीदवारों का प्रदर्शन
3: जेईई मेन में कठिनाई स्तर
4: कॉलेजों में सीट की उपलब्धता
एससी के लिए अपेक्षित जेईई मेन कटऑफ
जेईई मेन कटऑफ परसेंटाइल के रूप में जारी किया जाएगा और प्रत्येक श्रेणी के अनुसार अलग-अलग होगा। एससी बैकग्राउंड से आने वाले उम्मीदवार कटऑफ 56 होने की उम्मीद कर सकते हैं।
जेईई मेन कटऑफ जारी करने वाली वेबसाइटें
जेईई मेन क्वालीफाइंग कटऑफ jeemain.nta.ac.in पर एडमिशन कटऑफ josaaa.nic.in पर घोषित किया जायेगा।