Tap to Read ➤

जेईई मेन्स 2024 अप्रैल परीक्षा की ये शिफ्ट रही सबसे कठिन

जेईई मेन 2024 अप्रैल सत्र शिफ्ट-1 के कठिनाई स्तर की तुलना में शिफ्ट-2 का कठिनाई स्तर बदला हुआ है। शाम की पाली यानी शिफ्ट-2 का पेपर शिफ्ट-1 में पूछे गए पेपर की तुलना में थोड़ा अधिक कठिन बताया जा रहा है।
जेईई मेन परीक्षा 2024 में कठिनाई स्तर
जेईई मेन परीक्षा दो सत्र में अलग-अलग पालियों में आयोजित की गई है, लेकिन NTA की कोशिश होती है कि सभी शिफ्ट में परीक्षा का कठिनाई स्तर समान हो।
गणित को छोड़ सब आसान
अब तक हुए जेईई मेन परीक्षा 2024 अप्रैल सत्र 2 में एक विषय को छोड़कर पेपर का स्तर मध्यम रहा है। छात्रों के मुताबिक इस साल मैथ सेक्शन थोड़ा कठिन है।
ओवरऑल जेईई मेन 2024 का कठिनाई स्तर मध्यम
जेईई मेन 2024 अप्रैल सत्र के लिए 4 अप्रैल 2024 से परीक्षा हो रही है। इसमें ओवरऑल पेपर का कठिनाई स्तर मध्यम रहा है।
ओवरऑल जेईई मेन 2024 का कठिनाई स्तर मध्यम
जेईई मेन 2024 अप्रैल सत्र में 6 अप्रैल 2024 को दूसरी शिफ्ट की परीक्षा का कठिनाई स्तर सबसे अधिक था। छात्रों की प्रतिक्रिया के आधार पर ये अबतक का सबसे कठिन शिफ्ट था। 
12 अप्रैल को पेपर II की परीक्षा
जेईई मेन 2024 अप्रैल सत्र के लिए पेपर 1 की परीक्षा 9 अप्रैल को समाप्त हो रही है। 12 अप्रैल 2024 को मॉर्निंग शिफ्ट में पेपर II की परीक्षा होगी।