Tap to Read ➤

MA करने से कौनसी नौकरी मिलती है?

अधिकतर छात्र आर्ट्स स्ट्रीम से ग्रेजुएशन तथा पोस्ट ग्रेजुएशन कर लेते है। परन्तु बाद में उन्हे इसमें विकल्प या करियर नज़र नहीं आता। ज्यादातर छात्र पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद नौकरी को लेकर परेशान रहते है। M.A के बाद कौनसी नौकरी मिलती है यहां जाने।
MA करने के बाद सरकारी नौकरियां
बहुत सी सरकारी नौकरियों में उच्चतर शिक्षा चाहिए होती है। M.A के बाद आप SSC, बैंकिंग और डिफेन्स जैसी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
MA करने के बाद बैंक में नौकरियां
अगर आपका बैंक की नौकरी की तरफ ध्यान है। तो आप M.A के बाद बैंक क्लर्क या बैंक पीओ की तैयारी कर सकते हैं।
MA करने के बाद रेलवे में नौकरी
M.A करने के बाद रेलवे में नौकरी का विकल्प भी उपलब्ध है। आप रेलवे में RRB ग्रुप डी, RRB एनटीपीसी तथा असिस्टेंट स्टेशन मास्टर की तैयारी कर सकते हैं।
MA करने के बाद डिफेन्स में नौकरी
आप अगर डिफेन्स में नौकरी करना चाहते हैं तो आप M.A के बाद NDA,CDS तथा CAPF की तैयारी कर सकते हैं।
MA करने के बाद सिविल सेवा परीक्षा
अगर आप M.A के बाद सिविल सर्विस में जाना चाहते है तो यह आपके लिए बेहतर विकल्प होगा। सिविल सेवा तथा M.A के विषय अधिक स्तर तक एक जैसे होते हैं।
MA करने के बाद प्राइवेट सेक्टर में जॉब
अगर आप M.A के बाद निजी कंपनी में काम करना चाहते है। तो आप M.A के बाद एक कंटेंट राइटर, डिजिटल मार्केटर तथा टेली ऑपरेटर के रूप में काम कर सकते हैं।