Tap to Read ➤

NCC करने के बाद कौनसी नौकरी मिलती है?

NCC का पूरा नाम नेशनल कैडेट कॉर्प्स है। NCC भारतीय सेना का युवा सगंठन है। इसकी स्थापना 16 जुलाई 1948 में हुई थी। आपके पास NCC का सर्टिफिकेट है और अब आप इससे जुड़े करियर की तलाश में तो यहां NCC से जुड़ी नौकरिया देख सकते है।
NCC करने के बाद भारतीय सैन्य अकादमी में नौकरी
भारतीय सैनिक अकादमी में नौकरी पाने के लिए उम्मीदवार के पास सी लेवल सर्टिफिकेट होना चाहिए । एनसीसी के जरिए आर्मी में ऑफिसर्स पदों पर भर्ती होती है ।
NCC करने के बाद भारतीय नौसेना में नौकरी
अगर आप ग्रेजुएशन पास हैं तथा आपके पास एनसीसी सी लेवल सर्टिफिकेट कम से कम बी ग्रेडिंग के साथ है तो आप स्पेशल एंट्री के माध्यम से नौसेना में ऑफिसर बन सकते हैं।
NCC करने के बाद वायु सेना में नौकरी
वायु सेना एनसीसी छात्र के लिए एक बहुत अच्छा करियर विकल्प है। एनसीसी सर्टिफिकेट होने से वायु सेना भर्ती में कुछ विशेष छूट दी जाती है।
NCC करने के बाद पुलिस विभाग में नौकरी
एनसीसी के माध्यम से पुलिस में नौकरी प्राप्त करना आसान हो जाता है, एनसीसी सर्टिफिकेट वाले उम्मीदवारों को पुलिस भर्ती में छूट दी जाती है।
NCC करने के बाद सैन्य नर्शिंग सेवा में नौकरी
लड़कियों के लिए एनसीसी के माध्यम से सैन्य नर्शिंग सेवा में नौकरी पाने के लिए ग्रेड 2 सर्टिफिकेट तथा बीएससी नर्सिंग की डिग्री होना आवश्यक है।