Tap to Read ➤

JoSAA बिजनेस रूल्स 2024

यदि आप IITs या NITs से अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं, तो आपके लिए JoSAA बिजनेस रूल्स 2024 के बारे में जानना ज़रूरी है। केटेगरी के अनुसार JoSAA के विभिन्न बिजनेस रूल्स हैं। इच्छुक उम्मीदवार JoSAA बिजनेस रूल्स 2024 के बारे में यहां से जानें।
IITs के लिए JoSAA बिजनेस रूल्स 2024
उन IITs के लिए जिनके पास केवल आल इंडिया कोटा है, संबंधित केटेगरी के अनुसार 10 प्रोग्राम सेक्शंस हैं-
  • जनरल
  • जनरल-EWS
  • OBC
  • SC
  • ST 
  • PWD समकक्ष
सीट अलॉटमेंट
इंजीनियरिंग करने के इच्छुक उम्मीदवार पॉपुलर कोर्स, कॉलेज सम्बंधित अन्य जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
यहां क्लिक करें
JoSAA बिजनेस रूल्स 2024: IITs केटेगरी
  • जनरल- ओपन
  • जनरल-PwD- ओपन, ओपन- PwD
  • जनरल-EWS-PwD- ओपन
  • OBC-NCL- ओपन, OBC-NCL
  • SC- CRL, SC, ओपन 
  • ST- CRL, ST, ओपन
JoSAA बिजनेस रूल्स 2024: NITs केटेगरी AI
  • जनरल- ओपन (आल इंडिया रैंक)
  • OBC-NCL- ओपन, OBC-NCL (AI)
  • SC- SC, ओपन (आल इंडिया रैंक)
  • ST- ST (आल इंडिया रैंक), ओपन
काउंसलिंग प्रोसेस
JoSAA NITs बिजनेस रूल्स 2024
JoSAA बिजनेस रूल्स 2024 के अनुसार NITs + सिस्टम इंस्टीट्यूट के लिए 2 स्टेट कोटा हैं।
  • होम स्टेट 
  • अदर स्टेट
इंडियन से फॉरेन की राष्ट्रीयता बदलने पर JoSAA बिजनेस रूल्स
  • उम्मीदवार NITs/Triple-I-Ts/IIEST/Other-GFTIs में आवेदन नहीं दे सकते हैं 
  • JEE एडवांस्ड और CRL में नाम आए हुए उम्मीदवार IITs में आवेदन कर सकते हैं
Participating कॉलेजेस
फॉरेन से इंडियन की राष्ट्रीयता पर JoSAA बिजनेस रूल
  • उम्मीदवार केवल जनरल केटेगरी से NITs में एडमिशन के लिए आवेदन दे सकते हैं
  • केवल जनरल केटेगरी से IITs के लिए अप्लाई कर सकते हैं
JoSAA बिजनेस रूल्स 2024: एडिशनल
एडमिशन क्राइटेरिया के अनुसार SC, ST और PwD की सीटें भर जाने पर बचे उम्मीदवारों को IITs 1 साल का प्रिपरेटरी कोर्स करना होगा जिसके पूरे होने पर IIT में डायरेक्ट एडमिशन होगा।