Tap to Read ➤

KIIT स्कूल ऑफ लॉ फीस

लॉ एक बहुत ही प्रैक्टिकल और लॉजिकल सब्जेक्ट है। जो कानून (लॉ) का अध्ययन करना चाहते हैं, उन्हें इस विषय में वास्तव में धैर्य और मेहनत की आवश्यकता होती है। लॉ करने के इच्छुक उम्मीदवार यहां KIIT स्कूल ऑफ लॉ फीस डिटेल में देख सकते हैं।
KIIT स्कूल ऑफ लॉ BA. LLB फीस
जो उम्मीदावर KIIT स्कूल ऑफ लॉ से BA + LLB करना चाहते हैं, उनके लिए BA. LLB की फीस 1 लाख 70 हज़ार रुपये प्रति सेमेस्टर है।
पॉपुलर लॉ कॉलेजेस
KIIT स्कूल ऑफ लॉ BBA. LLB फीस
अगर आप BBA कोर्स के साथ LLB करने के इच्छुक हैं तो आपके लिए KIIT स्कूल लॉ में BBA + LLB की वार्षिक फीस 3 लाख 40 हज़ार रुपये होगी।
KIIT स्कूल ऑफ़ लॉ में एडमिशन, फीस तथा कोर्सेज से संबंधित जानकारी यहां देखें।
जानकारी यहां देखें
KIIT स्कूल ऑफ लॉ B.SC LLB फीस
KIIT स्कूल ऑफ लॉ से BSC + LLB कोर्स 5 वर्षो का कोर्स है। BSC + LLB कोर्स करने के लिए प्रति सेमेस्टर फीस 1 लाख 70 हज़ार रुपये है।
कोर्सेज एंड फीस
KIIT स्कूल ऑफ लॉ LLM फीस
LLM 1 वर्षीय कोर्स है, जिसमें 2 सेमेस्टर है। KIIT स्कूल ऑफ लॉ से LLM कोर्स करने की फीस 1 लाख रुपये प्रति सेमेस्टर है।
एडमिशन प्रोसेस
KIIT स्कूल ऑफ लॉ फीस : अन्य चार्जेज
कोर्स फीस के अतिरिक्त, प्रवेश के समय काउंसलिंग, पंजीकरण, प्रवेश किट, लैपटॉप और ब्लेज़र के लिए 75,000/- रुपये (एक बार) का भुगतान करना होगा।