KJ सोमैया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज़ एंड रिसर्च (KJ SIMSR) मुंबई में स्थित एक प्रसिद्ध B स्कूल है। यह कॉलेज MBA और EMBA जैसे कोर्सेज की बेहतरीन प्लेसमेंट प्रदान करता है। KJ सोमैया MBA एवरेज पैकेज की डिटेल यहां देखें।
KJ सोमैया MBA एवरेज पैकेज
KJ सोमैया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज़ एंड रिसर्च से MBA कोर्स पूरा करने वाले छात्रों का वर्ष 2024 में रु 12.79 लाख प्रति वर्ष का एवरेज पैकेज रहा।
KJ SIMSR MBA एवरेज पैकेज- एग्जीक्यूटिव
वर्ष 2024 की प्लेसमेंट रिपोर्ट के अनुसार KJ SIMSR से एग्जीक्यूटिव MBA करने वाले उम्मीदवारों को रिक्रूटर्स द्वारा 13.21 LPA रुपये का एवरेज पैकेज प्रदान किया गया।