Tap to Read ➤

हरियाणा में लैब टेक्नीशियन सैलरी

लैब टेक्नीशियन की नौकरी चिकित्सा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। हरियाणा में लैब टेक्नीशियन सैलरी शुरुआती स्तर पर ₹10,000 से ₹20,000 प्रति माह होती है। हरियाणा में लैब टेक्नीशियन सैलरी कितनी होती है जानने के लिए आगे पढ़ें।
लैब टेक्नीशियन सैलरी फ्रेशर के लिए
हरियाणा में फ्रेशर लेब टेक्नीशियन की सैलरी 15 से 25 हजार रुपये प्रति माह होती है।
DMLT कोर्सेज देखें
हरियाणा में लेब टेक्नीशियन सैलरी - प्राइवेट सेक्टर
  • 0-3 वर्ष अनुभव : ₹25-40 हजार प्रति माह 
  • 3-6 वर्ष अनुभवी : ₹35-60 हजार प्रति माह 
  • सीनियर लेवल : ₹60 हजार से 1 लाख प्रति माह
हरियाणा में लैब टेक्नीशियन करने के लिए इच्छुक छात्र यहां से फीस, कोर्स आदि की जानकारी देख सकते हैं।
यहाँ क्लिक करें
हरियाणा में लेब टेक्नीशियन सैलरी - अनुभवियों के लिए
हरियाणा में एक्सपेरिएंस लेब टेक्नीशियन की सैलरी 50 हजार से 1.20 लाख रुपये तक होती है।
DMLT फीस देखें
हरियाणा में लेब टेक्नीशियन सैलरी - गवर्नमेंट सेक्टर में
  • 0-3 वर्ष अनुभव : ₹30-40 हजार प्रति माह 
  • 3-6 वर्ष अनुभवी : ₹40--60 हजार प्रति माह 
  • सीनियर लेवल : ₹55 हजार से 1.20 लाख प्रति माह 
मेडिकल कोर्सेज देखें
हरियाणा में लेब टेक्नीशियन जॉब ऑप्शंस
  • मेडिकल लेबोरेटरी साइंटिस्ट 
  • साइंटिफिक ऑफिसर 
  • फार्मास्यूटिकल कंपनी में लेब टेक्नीशियन 
  • पब्लिक हेल्थ लेब टेक्नीशियन
लैब टेक्नीशियन सिलेबस