Tap to Read ➤

50000 JEE मेन रैंक में एडमिशन देने वाले कॉलेजेस की लिस्ट

यदि किसी छात्र की जेईई मेन एग्जाम में 50 हजार या उससे अधिक रैंक है, तो वह यहां से 50,000 जेईई मेन रैंक में एडमिशन देने वाले कॉलेजेस की लिस्ट, फीस, लोकेशन आदि की जानकारी चेक कर सकते हैं, जिससे एडमिशन लेते समय परेशानी से बच सकें।
मौलाना आजाद NIT भोपाल
यह टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजेस की लिस्ट में 72 नंबर पर है। यदि आप यहां से बी.टेक या कोई अन्य कोर्स करना चाहते हैं तो JEE मेन में लगभग 55355 रैंक प्राप्त करनी होगी।
डॉ. बी.आर. अंबेडकर NIT जालंधर
NIT जालंधर की NIRF रैंक 58 है। डॉ. बी.आर. अंबेडकर NIT जालंधर से बी.टेक करने के लिए जेईई परीक्षा में 69997-74920 रैंक की आवश्यकता होती है।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी आंध्र प्रदेश
एनआईटी आंध्र प्रदेश से बी.टेक करने का कुल खर्च 5.44 लाख रुपये है। इसकी स्थापना 2015 में की गई थी। यह कॉलेज आंध्र प्रदेश के ताड़ेपल्लीगुडेम में स्थित है ।
एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा
एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा को वर्ष 2024 NIRF रैंकिंग में 30वां स्थान प्राप्त है। यदि आप यहां से बी.टेक करते हैं, तो आपको 1.8 लाख रुपये प्रति सेमेस्टर का भुगतान करना होगा।
SRM इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी
SRM इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी NIRF रैंक 13 के साथ देश का दूसरा टॉप प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज है। यहां का एवरेज पैकेज 6 LPA है।
बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मेसरा
BIT पिलानी भारत के बेस्ट कॉलेजेस की लिस्ट में 20वें नंबर पर है। यह कॉलेज छात्रों को बेहतरीन फैकल्टी और अच्छी प्लेसमेंट प्रदान करता है। एवरेज पैकेज रु 19 LPA है।