Tap to Read ➤

आईआईआईटी में उच्चतम वेतन पैकेज

IIIT ने 2023 प्लेसमेंट में कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। यहां से छात्रों को प्रतिवर्ष 1 करोड़ रुपये तक का उच्चतम पैकेज ऑफर हुआ है। औसत CTC 10 से 30 लाख रुपये प्रति वर्ष तक गया है। आईआईआईटी के टॉप वेतन पैकेजों के बारे में जानने के लिए आगे देखें।
आईआईआईटी पुणे में प्लेसमेंट
आईआईआईटी पुणे में 2023 में प्लेसमेंट के दौरान पेश किया गया उच्चतम पैकेज 53 LPA और औसत 16.25 LPA रहा है। वहीं सबसे कम पैकेज 8.05 LPA रहा है।
आईआईआईटी प्रयागराज में प्लेसमेंट
आईआईआईटी प्रयागराज में बीटेक में उच्चतम वेतन पैकेज 84 LPA रहा है। इस संस्थान का औसतन पैकेज 34 लाख रुपये रहा है।
आईआईआईटी भोपाल प्लेसमेंट पैकेज
IIIT भोपाल में 2023 प्लेसमेंट ड्राइव में उच्चतम पैकेज 85 LPA और औसत पैकेज 21.94 LPA रहा है। सबसे कम पैकेज 12 LPA रहा है।
आईआईआईटी रांची प्लेसमेंट पैकेज
आईआईआईटी रांची से जारी प्लेसमेंट रिपोर्ट 2023 के अनुसार, प्लेसमेंट के दौरान पेश किया गया उच्चतम पैकेज 83.38 LPA और औसत पैकेज 16.70 एलपीए था।
आईआईआईटी नागपुर प्लेसमेंट
आईआईआईटी नागपुर की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार बीटेक छात्रों को दिया जाने वाला उच्चतम पैकेज 90 LPA और औसत पैकेज 14 LPA है।