Tap to Read ➤

LLB कोर्स फीस और अवधि

LLB यानि बैचलर ऑफ लॉ। LLB एक 3 या 5 साल की अवधि वाला कोर्स है। जो छात्र भारत या विदेश में लॉ के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, वे LLB कोर्स कर सकते हैं। आप यहां LLB कोर्स फीस और अवधि से जुड़ी जानकारी देख सकते हैं।
LLB 3 साल कोर्स फीस: गवर्नमेंट कॉलेज
अगर आप 3 साल अवधि वाला LLB कोर्स करना सरकारी संस्थान से करना चाहते हैं तो आपकी वार्षिक फीस 30,000 से 2,00,000 तक हो सकती है।
पॉपुलर कॉलेजेस
LLB कोर्स की डिटेल में जानकारी के लिए यहां दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
यहां क्लिक करें
LLB 3 साल कोर्स फीस: प्राइवेट कॉलेज
जो उम्मीदावर प्राइवेट कॉलेज से 3 साल का LLB कोर्स करना चाहते हैं, उनकी फीस कॉलेज पर आधारित होती है। एवरेज प्राइवेट कॉलेज की फीस 1 लाख से 5 लाख सलाना होती है।
5 साल LLB कोर्स फीस
5 साल का LLB कोर्स गवर्नमेंट कॉलेज से करने के लिए उम्मीदवार की वार्षिक फीस 50,000 से 3,00,000 तक हो सकती है।
सिलेबस देखें
5 साल LLB कोर्स फीस: प्राइवेट कॉलेज
अगर आप 5 साल का LLB कोर्स प्राइवेट संस्थान से करना चाहते हैं तो आपकी सलाना फीस 1,50,000 से 10,00,000 के मध्य हो सकती है।
LLB एडमिशन प्रोसेस
LLB डिग्री के बाद कोर्सेज
  • मास्टर ऑफ़ लॉ 
  • MBA इन लॉ 
  • डिप्लोमा इन साइबर लॉ 
  • डिप्लोमा इन एनवायर्नमेंटल लॉ
LLB के बाद जॉब्स