चेन्नई, तमिलनाडु में स्थित माधा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल उच्च शिक्षा का एक प्रतिष्ठित संस्थान है, जिसकी स्थापना 2009 में हुई थी। अगर आप इस कॉलेज से MBBS करना चाहते हैं तो आप यहां माधा मेडिकल कॉलेज MBBS फीस देख सकते हैं।
माधा मेडिकल कॉलेज MBBS सीट्स
जो उम्मीदवार माधा मेडिकल कॉलेज से MBBS करने के इच्छुक हैं उनके लिए MBBS की कुल सीटों की संख्या 150 है।