Tap to Read ➤

मधुसूदन लॉ कॉलेज फीस

मधुसूदन लॉ कॉलेज की स्थापना 2021 में हुई थी। यह कॉलेज ओडिशा के कटक शहर में स्थित है। MLU छात्रों को UG और PG स्तर पर लॉ पाठ्यक्रम प्रदान करता है। आप यहां मधुसूदन लॉ कॉलेज फीस के कोर्सेज के अनुसार देख सकते हैं।
मधुसूदन लॉ कॉलेज फीस
मधुसूदन लॉ कॉलेज से विधि की पढाई करने का कुल खर्च 1.50 से 2 लाख रुपये है। मधुसूदन लॉ कॉलेज लॉ छेत्र में LLB सहित कई लॉ कोर्सेज प्रदान करता है।
मधुसूदन लॉ कॉलेज BA LLB फीस
  • एप्लीकेशन फीस: 700
  • फीस: 25 हजार रुपये प्रति वर्ष
  • सीट्स: 120
मधुसूदन लॉ कॉलेज LLB फीस
  • एप्लीकेशन फीस: 700
  • फीस: 9256 रुपये प्रति वर्ष
  • सीट्स: 240
मधुसूदन लॉ कॉलेज एग्जामिनेशन फीस
  • सेंटर चार्जेस: 200 रुपये
  • एग्जामिनेशन फीस: 975 रुपये
  • कुल फीस: 1175 रुपये
MLU लॉ कोर्सेज
  • BA. LLB
  • LLB
  • LLM
  • LLD