Tap to Read ➤

मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर MBA फीस

मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर से एमबीए करने पर लगभग 10 लाख रुपये खर्च आता है। यह कॉलेज ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से MBA कोर्स की शिक्षा प्रदान करता है। मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर MBA फीस स्ट्रक्चर की डिटेल आगे जानें।
मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर MBA रजिस्ट्रेशन फीस
MU जयपुर में भारतीय छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 10 हजार रुपये है। यह धनराशि एडमिशन के समय जमा कराई जाएगी।
MU जयपुर MBA ट्यूशन फीस
मणिपाल यूनिवर्सिटी से MBA करने की योजना बना रहे हैं, तो जान लें कि MU जयपुर की कुल एमबीए ट्यूशन फीस 11 लाख 46 हजार रुपये है।
मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर MBA फीस (अन्य)
मणिपाल यूनिवर्सिटी, जयपुर में मास्टर्स बिजनेस ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) कोर्स के लिए कॉशन मनी (सिक्योरिटी डिपॉज़िट) 15 हजार रुपये है जो कि रिफंडेबल है।
मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर MBA फीस (कुल)
  • पहले वर्ष की फीस: 5.98 लाख रुपये
  • दूसरे वर्ष की फीस: 5.73 लाख रुपये
  • कुल फीस: 10.17 लाख रुपये

MU जयपुर MBA टोटल ट्यूशन फीस (NRI)
  • पहले वर्ष की फीस: 13 हजार 800 USD
  • दूसरे वर्ष की फीस: 13 हजार 500 USD
  • कुल फीस: 27 हजार 300 USD