MNIT जयपुर एक गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज है। इसकी स्थापना 1963 में भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा जयपुर राज्य में की गई थी। MNIT में एडमिशन लेने के इच्छुक छात्र MNIT जयपुर कटऑफ परसेंटाइल इस स्टोरी में देख सकते हैं।
MNIT जयपुर कटऑफ
MNIT जयपुर में एडमिशन के लिए उम्मीदवारों को 12वीं बोर्ड परीक्षा में न्यूनतम 75% अंक प्राप्त करना होता और संबंधित बोर्ड के टॉप 20% में रैंक प्राप्त करना होता है।
MNIT जयपुर SC/ST के लिए कटऑफ 2024
SC/ST उम्मीदवारों को MNIT जयपुर में एडमिशन के लिए 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में न्यूनतम 65 प्रतिशत अंक होना आवश्यक है।